कान्हा के जन्मोत्सव के साक्षी बनने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शहर के विभिन्न स्थानों पर डेरा डाल दिया। कान्हा की भक्ति से ओत-प्रोत श्रद्धालु ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान संस्थान से 10 किलोमीटर दूर तक फुटपाथ पर रात गुजारी है। इन श्रद्धालुओं के इंतजार की घड़ी अब कुछ ही देर में समाप्त होने जा रही है। जन्मस्थान पर भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है।

भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए 3 दिन पहले से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया जो कि शनिवार को भी जारी रहा। श्रद्धालुओं की आस्था का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि जन्मस्थान से 10 किलोमीटर दूर तक फुटपाथ पर रात गुजारने में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई है। शहर से लेकर टाउनशिप चौराहा तक श्रद्धालुओं अपना डेरा डाले हुए हैं। शहर के डैंपियर नगर में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रुकी हुई है।

2 of 6
Janmashtami 2025
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
नगर निगम ने शहर में रुके श्रद्धालुओं के लिए पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था की है। पानी के टैंकर और मोबाइल शौचालय जगह-जगह खड़े हुए हैं। शनिवार को शहर में सैकड़ों की संख्या में लगे भंडारों में श्रद्धालुओं ने प्रसाद खाया और रात को भगवान के जन्म के साक्षी बने।

3 of 6
कृष्ण जन्माष्टमी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रीजी बाबा आश्रम पर भंडारे में उमड़ी भीड़
श्रीजी बाबा आश्रम भूतेश्वर पर शनिवार को श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक यातायात मनोज कुमार यादव और होमगार्ड कमांडेंट डॉ. एसपी सिंह ने किया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित भंडारे का शुभारंभ भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप के सम्मुख प्रसाद रखकर हुआ। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया। इस दौरान डीग गेट भूतेश्वर रोड व्यवसाई समिति द्वारा आयोजित भंडारे में महंत राधाकांत गोस्वामी, रमाकांत गोस्वामी, पार्षद नीरज वशिष्ठ, राकेश गौड़, सतीश सर्राफ आदि मौजूद रहे।

4 of 6
कृष्ण जन्माष्टमी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
गेट खुलते ही दर्शन करने दौड़े श्रद्धालु
सीएम योगी के आने से 10 मिनट पहले जन्मभूमि के द्वार बंद कर दिए गए। करीब 25 मिनट तक वह जन्मभूमि में रहे। उनके रवाना होने के बाद जैसे ही परिसर के गेट खुले तो घंटों से इंतजार कर रहे श्रद्धालु कन्हैया के दर्शन के लिए दौड़ पड़े। इस दौरान बुजुर्ग और बच्चों में भी दर्शन के लिए जोश और जज्बा दिखा। करीब एक घंटे में भीड़ का आवागमन व्यवस्थित किया जा सका।

5 of 6
जन्मस्थान
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
नंदगांव में आज जन्मेंगे यशोदानंदन
भगवान श्रीकृष्ण की क्रीड़ास्थली नंदगांव है। यहां का नंदबाबा मंदिर जन्माष्टमी पर भक्तिमय रंग में रंगा हुआ है। यहां रविवार की मध्यरात्रि में यशोदानंदन का दिव्य अवतरण होगा। पावन क्षण को लेकर उल्लास चरम पर है। श्रीकृष्ण जन्म से पूर्व बरसाना के ब्राह्मण समुदाय के लोग नंदगांव बधाई का लड्डू लेकर पहुंचेंगे। इस अवसर पर नंदगांव और बरसाना के लोग मिलकर समाज गायन करेंगे और नंदबाबा-यशोदा मैया को बधाई देंगे। शनिवार की संध्या को जन्म से एक दिन पहले महराना, गिडोह और आसपास के गांवों की युवतियां पान बीड़ा, मिठाइयां और अन्य सामग्री डिब्बों में सजाकर सिर पर रख बड़े चाव से नंदभवन पहुंचीं। मंदिर सेवायतों ने उनका परंपरागत किया। मंदिर प्रांगण में युवतियों ने नृत्य प्रस्तुत किया और समाज गायन हुआ। नंदभवन में आज दोपहर 11 बजे समाज गायन, शाम 4 बजे बधाई का लड्डू वितरण, शाम 6 बजे नंदभवन में समाज गायन, रात 9 बजे भजन संध्या, रात 11 बजे से ढांड-ढाड़िन लीला और कृष्ण की वंशावली का बखान, रात 12 बजे यशोदानंदन श्रीकृष्ण का अभिषेक एवं दर्शन होंगे।