Krishna Janmotsav will be celebrated in Vishwanath Dham and other temples including ISKCON

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : instagram

विस्तार


भाद्रपद मास के रोहिणी नक्षत्र यानी 26 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण जन्म लेंगे। कान्हा के जन्म पर काशी में ब्रज धाम जैसा माहौल होगा। बधाइयां गूंजेंगी। घरों से लेकर मंदिरों में जन्मोत्सव का उल्लास छाया रहेगा। इसे लेकर शहर के प्रमुख आयोजन स्थल इस्कॉन मंदिर, हरे कृष्ण हरे राम संकीर्तन सोसाइटी, विश्वनाथ धाम और गोपाल मंदिर में विविध आयोजनों की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस्कॉन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण को 251 तरह के व्यंजनों का भोग लगेगा।

Trending Videos

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मंदिरों के अलावा तमाम प्रतिष्ठानों और सरकारी विभागों में भी उल्लास से मनाया जाएगा। दुर्गाकुंड स्थित इस्कॉन मंदिर और महमूरगंज स्थित माहेश्वरी भवन में हरे कृष्ण हरे राम संकीर्तन की ओर से 25 से 27 अगस्त तक विविध अनुष्ठान होंगे। इस्कॉन मंदिर के प्रभारी मनीष प्रभु ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां चल रही हैं। इस बार भीड़ ज्यादा होगी। देश-विदेश से भक्त आएंगे।

भगवान श्रीकृष्ण को 251 तरह के व्यंजनों का भोग लगेगा। इसमें 65 तरह की मिठाइयां रहेंगी। 11 क्विंटल हलवे का भोग लगेगा। तीन दिनों तक 17 स्कूलों के बच्चे भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित विविध प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। प्रदेश के कुछ मंत्री व जिले के अधिकारी भी पूजन में शामिल होंगे। आसपास जिलों की शाखाओं में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विविध अनुष्ठान होंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *