{“_id”:”677e6c34d139ea4a8d02a713″,”slug”:”kurash-68th-national-school-competition-three-sisters-made-up-champion-2025-01-08″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कुराश : काशी की तीन बहनों ने यूपी को बनाया चैंपियन, मां के साथ सब्जी की दुकान में बंटाती हैं हाथ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
प्रीति ने गोल्ड, प्राची ने सिल्वर और शशि ने ब्रॉन्ज जीता – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी जिले के भर्थरा मथुरा की रहने वाली जैन सगी बहनों ने कुराश की 68वीं राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जोतकर यूपी को राष्ट्रीय चैंपियन बन्ना दिया। तीनों रामेश्वर के युगल बिहारी इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं। प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ के उयपुर में खेली गई थी।
Trending Videos
स्वर्ण पदक जीतने वाली बड़ी बहन प्रोति पटेल दसवीं में पढ़ती हैं। जुड़वा बहनों में प्राची ने रजत और शशि ने कांस्य पदक जीता है। दोनों नौवीं में पढ़ती हैं। तीनों के पिता का निधन छह महीने पहले हो चुका है। परिवार पर आर्थिक संकट आने पर मां सरिता पटेल मधुरापुर बाजार में सब्जी की दुकान लगाती हैं।
खेल शिक्षक पप्पू राम पटेल ने बताया कि रायपुर में हुई प्रतियोगिता में बड़ी बहन प्रोति ने अंडर-19 में नॉकआउट मुकाबला खेल गोल्ड जीता। वह अब तक सीनियर प्रतियोगिता में गोल्ड और सिल्वर जीत चुकी हैं। अंडर-17 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दूसरे नंबर की वहन प्राची ने सिल्वर मेडल जीता। यहां, अंडर-17 में शशि ने स्कूली जूनियर प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर काशी का गान बढ़ाया। वहीं वाराणसी मंडल के पांच खिलाड़ियों ने पांच स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक जीता।