{“_id”:”6701a43a1cb7930da506c767″,”slug”:”laborer-dies-after-coming-under-the-wheels-of-tractor-orai-news-c-224-1-ori1005-120632-2024-10-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आकर मजदूर की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Sun, 06 Oct 2024 02:10 AM IST

Laborer dies after coming under the wheels of tractor

Trending Videos



उरई। मिक्सर मशीन के ऊपर बैठा मजदूर नीचे गिर पड़ा, जिससे ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। उसकी मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया। युवक ससुराल में रहकर मजदूरी करता था।

Trending Videos

मध्य प्रदेश के मिहौना थाना क्षेत्र के अंचलपुर गांव निवासी राकेश (32) माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बंगरा स्थित ससुराल में परिवार सहित रहकर मजदूरी करता था। शुक्रवार को भी वह अन्य साथियों के साथ लेंटर डालने गडेरना गांव गया था। लौटते समय ट्रैक्टर की ट्राली में मैटेरियल मिक्स करने वाली मिक्सर मशीन रख दी गई और वह मशीन के ऊपर बैठ गया।

रास्ते में अचानक ब्रेकर आने पर ट्रैक्टर चालक ने ब्रेक लगा दिए। इससे वह असंतुलित होकर मशीन से नीचे आ गिरा और पहिए में दबकर बुरी तरह से घायल हो गया। साथियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि मजदूरी के चलते वह ससुराल में रह रहे थे। उनके तीन बच्चे हैं। उसकी मौत से पत्नी सोनू सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *