laborer left home on foot to visit Shri Ram in Ayodhya

मुकेश विश्वकर्मा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश के दमोह जिला निवासी एक मजदूर अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन करने के लिए पैदल ही नंगे पैर निकल पड़ा है। जिसके चित्रकूट पहुंचने पर स्थानीय निवासियों ने स्वागत का उसका हौसला बढ़ाया है। दमोह से अयोध्या की दूरी 506 किमी है, वह अब तक 253 किलोमीटर पैदल चल चुका है।

मध्यप्रदेश के दमोह शहर के मां काली कालोनी के वार्ड नंबर-6 निवासी मुकेश विश्वकर्मा पुत्र जागेश्वर विश्वकर्मा 23 दिसंबर को हाथों में भगवा ध्वज लेकर पैदल ही नंगे पैर निकले हैं। वह गुरुवार को चित्रकूट पहुंचे। उन्होंने बताया कि दमोह में एक फर्नीचर की दुकान में काम करते हैं। 

अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर में स्थापित किए जाने पर उसको भारी खुशी है। उन्होंने निश्चय किया कि भगवान श्रीराम के दर्शन करने के लिए वह पैदल जाएंगे। अभी तक लगभग 253 किमी तक वह चल चुके हैं। रात के समय रास्ते में मिलने वाले मंदिरों में वह रुकते हैं। रास्ते में कोई न कोई खाने पीने को दे देता है, उसी से गुजारा करते हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले वह द्वारिकाधीश के दर्शन करने के लिए पैदल ही गए थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *