
मृतक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बबीना थाना क्षेत्र की खैलार ग्राम पंचायत के मोटा गांव निवासी कमल प्रजापति (26) स्टोन क्रेशर पर मजदूरी करते थे। शुक्रवार रात को उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात तकरीबन आठ बजे ब्लास्टिंग के लिए डाला गया सेल जब काफी समय तक ब्लास्ट नहीं हुआ तो कमल उसे देखने चले गए। इसी बीच अचानक ब्लास्ट हो गया और पत्थर उनके ऊपर आकर गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि शनिवार की सुबह मृतक की दादी लच्छो देवी का देहांत हुआ था। दादी के अंतिम संस्कार के बाद कमल काम पर चला गया था। लेकिन दादी की चिता की आग ठंडी होने से पहले ही कमल की मौत हो गई।