Lack of buses on Mathura-Hathras route, passengers troubled

कासगंज में रोडवेज बस का इंतजार करते यात्री

कासगंज। बस स्टैंड पर बृहस्पतिवार को मथुरा, हाथरस मार्ग पर परिवहन निगम की बसों की कमी नजर आयी। यात्रियों को कई घंटे तक बसों का इंतजार करना पड़ा। कुंभ मेला में निगम की 23 बसें लगी होने से परेशानी हो रही है। शासन के निर्देश पर परिवहन निगम की 23 बसें कुंभ मेले के लिए भेजी गई है। स्थानीय और बाहरी यात्रियों को परेशानी हो रही है। जिले से कस्बों के लिए जाने वाली बसों का भी लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा। सहावर, गंजडुंडवारा, पटियाली, अमांपुर जाने के लिए डग्गेमार वाहनों का सहारा लेना पड़ा। एक भी बस आ जाने पर यात्रियों की भीड़ दौड़ पड़ती है, जिससे कोई हादसा होने का खतरा भी बना हुआ है।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *