lady candidate was asking for answers by clicking photos with her mobile caught case filed

परीक्षा में नकल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) में सहायक मैनेजर पद के लिए रविवार को परीक्षा आयोजित की गई। एक युवती मोबाइल से नकल कर रही थी। ऑनलाइन परीक्षा के प्रश्नों की फोटो खींचने के बाद अपनी दोस्त को भेजकर उत्तर पूछ रही थी। युवती को मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Trending Videos

आईओएन डिजिटल जोन-2 सिकंदरा के वेन्यू कमांडिंग आफिसर मनीष कश्यप ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को सिडबी की ओर से सहायक मैनेजर ग्रेड ए के पद की परीक्षा थी। द्वितीय पाली की परीक्षा में कटरा वजीर खां निवासी मनीषा शर्मा के पास मोबाइल बरामद किया गया।

मोबाइल की जांच करने पर पता चला कि उसमें दो प्रश्नों के फोटो थे, जो अभ्यर्थी की कंप्यूटर स्क्रीन पर आ रहे थे। यह फोटो उन्होंने अपनी मित्र, जिसका नाम मोबाइल में मानसी पांडे आ रहा था, को भेजे थे। मानसी पांडे की ओर से प्रश्नों के उत्तर भी लिखकर भेजे गए थे। लैब में उपस्थित कक्ष निरीक्षक निशा सिंह ने मोबाइल की जानकारी सर्वर रूम के अधिकारियों को दी।

10 साल तक की सजा का प्रावधान

थाना प्रभारी ने बताया कि अभ्यर्थी और मानसी पांडे ने निजी स्वार्थ के लिए व्हाट्सएप पर पेपर लिया। यह वायरल भी हो सकता है। इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल मामले में तहरीर के आधार पर उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश 2024 में केस दर्ज किया गया। नए कानून में 10 साल तक की सजा का प्रावधान है। इस पर आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उसकी साथी मानसी पांडे के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *