बरेली जिले में महिला पुलिसकर्मियों ने बेटियों की सुरक्षा का जिम्मा उठाया है। नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपनों से दूर भले रहती हों, लेकिन ड्यूटी से नागरिकों की सेवा का सुकून मिलता है। जिले में महिला पुलिस की कई विंग अलग-अलग नामों से सक्रिय है, जिसमें एंटी रोमियो स्क्वायड सबसे प्रभावशाली रही है। इसके बाद मिशन शक्ति ने भी महिला सुरक्षा व जागरूकता की बड़ी जिम्मेदारी अपने कंधो पर ली है। जिसकी अगुआई भी महिला पुलिसकर्मी कर रही हैं।
शारदीय नवरात्र पर अमर उजाला कार्यालय में बृहस्पतिवार को आयोजित संवाद में पुलिस महकमे के विभिन्न इकाइयों से महिला पुलिसकर्मी पहुंचीं। जहां उन्होंने अपनी नौकरी से जुड़े संघर्ष और भावुक पलों को साझा किया। महिला पुलिसकर्मियों ने बताया कि पुलिस की ड्यूटी केवल कुछ घंटों तक सीमित नहीं होती। जो ट्रेनिंग पुरुषों को मिलती है, वही ट्रेनिंग महिला पुलिसकर्मियों को भी दी जाती है। इसलिए हमारी ड्यूटी हमारा अभिमान है।
Bareilly News: ‘आई लव मुहम्मद’ का बैनर लगाने पर पड़ोसी महिलाओं में तकरार, फोर्स के साथ पहुंचे पुलिस अफसर
बारादरी थाने की एसआई संगीता ने बताया कि महिला पुलिसकर्मियों की पहली प्राथमिकता महिलाओं की सुरक्षा है। इसके कई स्थानों पर टीमें सक्रिय की हैं। पहले की तुलना में स्थितियां बदली हैं। ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत कांस्टेबल पूजा तोमर ने कहा पुलिस की नौकरी शुरू करने के साथ ही हमारी वचनबद्धता शुरू हो जाती है।