lady doctor harassed by in-laws and thrown out of home

सांकेतिक फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के दयालबाग की चिकित्सक को शादी के तीन माह बाद ही ससुरालीजन ने घर से निकाल दिया। आरोप है कि 50 लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर उत्पीड़न किया गया। पति भी मथुरा में डॉक्टर है। पिता ने शादी में सवा करोड़ रुपये खर्च किए थे। कोर्ट के आदेश पर न्यू आगरा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।

मथुरा में हुई है शादी

दयालबाग की रहने वाली डॉ. आकांक्षा सिंह ने दर्ज कराए मुकदमे में लाजपत नगर, मथुरा निवासी डॉ. भानु प्रताप सिंह, ससुर श्यामवीर सिंह और सास शशि देवी पर आरोप लगाए हैं। डॉ. भानु प्रताप सिंह स्वर्ण जयंती सामुदायिक केंद्र रिफाइनरी में डॉक्टर हैं।

शादी में 1.25 करोड़ किए थे खर्च

शिकायत में डॉ. आकांक्षा ने कहा है कि उनके पिता ने शादी में 1.25 करोड़ खर्च किए। 75 लाख रुपये का एक फ्लैट दिया। ससुरालीजन इससे खुश नहीं थे। शादी के तीन दिन बाद ही उनका उत्पीड़न शुरू कर दिया। उन्हें भूखा रखा गया। ससुरालीजन ने कहा कि फ्लैट तो पिता ने उसे दिया है। उनके लिए कुछ नहीं दिया। वे 50 लाख रुपये की मांग करने लगे।

ससुराल वालों ने घर से निकाला

उन्होंने आरोप लगाया कि एक मई को ससुरालीजन ने उन्हें घर से निकाल दिया। दहेज उत्पीड़न, मारपीट, गालीगलौज, जान से मारने की धमकी और दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *