आगरा में एक शिक्षिका शोहदों की हरकत से इस कदर परेशान हो गई कि उसने स्कूल में पढ़ाना ही छोड़ दिया। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है।

{“_id”:”673ed16a1b9731f67b0a370a”,”slug”:”lady-teacher-left-teaching-in-school-in-panic-feeling-scared-to-leave-house-2024-11-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: शिक्षिका के साथ ऐसी हरकत…दहशत में छोड़ दिया स्कूल में पढ़ाना, घर से निकलने में लग रहा डर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शिक्षिका सांकेतिक फोटो
– फोटो : सोशल मीडिया
आगरा के फतेहाबाद कस्बे की शिक्षिका ने शोहदे से तंग आकर स्कूल में पढ़ाना छोड़ दिया है। शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह कस्बे के स्कूल में पढ़ाती है। वहीं मोहल्ले का रहने वाला श्याम और उसका साथी आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं। जब भी वह स्कूल पढ़ाने जाती है तो श्याम का साथी वीडियो बनाकर श्याम को भेजता है। जिससे तंग आकर घरवालों ने स्कूल में पढ़ाने जाने से मना कर दिया। शिक्षिका का कहना है कि वह फतेहाबाद में पढ़ाई भी कर रही है, लेकिन शोहदों की हरकतों से परेशान होकर परीक्षा देने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है।