संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 03 Jul 2025 02:06 AM IST

कासगंज में सदर एसडीएम को ज्ञा पन सौंपते लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी।
– फोटो : विज्ञप्ति

{“_id”:”686598430392a9750b0f0139″,”slug”:”laghu-udyog-bharati-raised-objection-on-the-garbage-in-industrial-area-kasganj-news-c-175-1-kas1001-133976-2025-07-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: औद्योगिक क्षेत्र में गंदगी पर लघु उद्योग भारती ने उठाई आपत्ति”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 03 Jul 2025 02:06 AM IST
कासगंज में सदर एसडीएम को ज्ञा पन सौंपते लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी।
– फोटो : विज्ञप्ति
कासगंज। शहर के औद्योगिक क्षेत्र के बाहरी इलाके में काफी समय से नगर पालिका द्वारा प्रतिदिन कूड़ा डाला जा रहा है। इससे वहां गंदगी के कारण दुर्गंध उठने के अलावा मच्छर भी पनप रहे हैं। इस संबंध में संस्था लघु उद्योग भारती का कहना है कि यह स्थिति औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों व उद्यमियों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। इससे उत्पादन, कार्यशीलता और निवेश पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।लघु उद्योग भारती ने इस गंभीर समस्या के संबंध में बुधवार को एसडीएम संजीव कुमार को ज्ञापन सौंपा और समाधान की मांग की। लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अरुण माहेश्वरी ने बताया कि उद्योग बंधु की बैठक में भी यह समस्या उठाई गई। समाधान का जिलाधिकारी ने भरोसा दिया था। उन्होंने कहा कि औद्योगिक आस्थान में सफाई का कार्य प्राथमिकता से कराया जाए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो लघु उद्योग भारती आंदोलन की राह पर जाने को मजबूर होगी। इस दौरान महामंत्री नवीन अग्रवाल, सुबोध मित्तल, गोपाल माहेश्वरी एवं दीपक गोयल मौजूद रहे।