लखनऊ। काकोरी के बढ़ौना गांव में मंगलवार देर रात चोर चार घरों से 20 लाख रुपये का माल साफ कर गए। उधर, इंदिरानगर में एक दफ्तर से तीन लैपटॉप, मोबाइल व अन्य सामान चोरी हो गया।
एसीपी काकोरी शकील अहमद के मुताबिक रात चोर प्रॉपर्टी डीलर रवि मिश्रा, प्लंबर करन राजपूत, किसान जगदीश प्रसाद रावत और निजी कंपनी में कर्मचारी लोकेश मिश्रा के घरों में छत व दीवार फांदकर घुसे। इसके बाद अलमारी के लॉकर तोड़कर सोने-चांदी के गहने, नकदी और अन्य सामान ले गए।
बुधवार सुबह परिवार के लोग उठे तो चोरी का पता चला। सूचना पर काकोरी पुलिस व फॉरेंसिक टीम पहुंची। चोरी का केस दर्ज कर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों का पता लगा रही है।
चोर रवि के घर से गहने, छह हजार रुपये, करन के घर से जेवर व पांच हजार रुपये, जगदीश के घर से गहने व 60 हजार रुपये और लोकेश के घर से जेवर व सात हजार रुपये ले गए। किसान जगदीश रावत की बेटी की एक दिसंबर को शादी है। इसके लिए घर में जेवर और नकदी रखा था।
उधर, गाजीपुर थानाक्षेत्र में इंदिरानगर सेक्टर-14 स्थित डिग्री इन्वेस्टीगेशन एजेंसी के दफ्तर से 10 अक्तूबर की रात तीन लैपटाप, दो मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी हो गया। मालिक रमेश कुमार ने 12 को केस दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर गाजीपुर राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि कैमरों से चोरों का पता लगाया जा रहा है।