लखीमपुर खीरी के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के मंगरौली गांव निवासी सिराजुद्दीन उर्फ भूरे हलवाई (65 वर्ष) की मंगलवार शाम जंगल क्षेत्र में जंगली जानवर के हमले में मौत हो गई। बुधवार सुबह उनका अधखाया शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

बताया गया कि दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन अंतर्गत वन रेंज धौरहरा के मंगरौली गांव निवासी सिराजुद्दीन मंगलवार शाम दहौरा नाले की ओर हरदुहा पुल के पास गोंदी घास काटने गए थे। इसी दौरान नाले की तलहटी में किसी जंगली जानवर ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

शाम तक सिराजुद्दीन के घर न लौटने पर परिजनों की चिंता बढ़ गई। मृतक के बेटे इसरार अहमद ने ग्रामीणों के साथ उनकी तलाश शुरू की। हरदुहा पुल के पास सिराजुद्दीन की साइकिल मिलने पर अनहोनी की आशंका जताई गई। इसके बाद पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *