lakhs of devotees will take dip in shelter of Giriraj Ji Maharaj In Mudiya Purnima fair of Govardhan

दानघाटी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़
– फोटो : संवाद

विस्तार


तीर्थनगरी मथुरा का विश्व विख्यात मुड़िया पूर्णिमा मेला 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी से शुरू हो रहा है। आस्था के समुद्र में लाखों भक्त 22 जुलाई मुड़िया पूर्णिमा की अगले दिन तक गिरिराज जी महाराज की शरण में डुबकी लगाएंगे। इन पांच दिनों में नाचते-गाते हुए सात कोसीय परिक्रमा भक्तों द्वारा लगाई जाएगी। भक्तों की इस अटूट श्रद्धा को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार को ही सुरक्षा बल व मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है।

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि मेले के संबंध में सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। जिला पुलिस की ओर से 2500 जवानों को तैनात किया गया है। भीड़ को नियंत्रित करने के मद्देनजर पुलिस ने भारी सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पुलिस की 35 अस्थाई चौकी बनाई गई है। वहीं, 110 बैरियर बनाए गए हैं। इन बैरियर से वाहनों को आगे नहीं जाने दिया जाएगा। इसके अलावा 72 वाहन पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। किसी भी तरह मेले में एक स्थान पर भीड़ न जुटे। एसपी देहात ने बताया कि पुलिस द्वारा मेले पर निगरानी के लिए 31 वाच टावर बनाए गए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *