प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था की सर्वत्र सराहना

विजय द्विवेदी की रिपोर्ट

जगम्मनपुर, जालौन । जनपद के सर्वाधिक महत्वपूर्ण तीर्थ क्षेत्र पंचनद संगम में कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान किया, इस दौरान प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था की जन-जन ने सराहना की ।


जनपद जालौन स्थित पंचनद स्थल विश्व मे पांच नदियों का एक मात्र संगम है यहां वैदिक पौराणिक काल से अब तक हजारों ऋषियों ने तपस्या साधना करके सिद्धियां प्राप्त की है । यहां प्रतिवर्ष कार्तिक की पूर्णिमा पर स्नान पर्व के साथ विराट मेला का आयोजन होता है । इस वर्ष इस मेला का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक मूलचंद निरंजन द्वारा किया गया इससे पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर एवं श्री बाबा साहब मंदिर प्रबंध समिति के सहयोग से सुंदरकांड का आयोजन हुआ तदोपरांत पांच नदियों के संगम स्थल पंचनद संगम तट पर भव्य यमुना आरती का आयोजन किया गया । इस अवसर पर भाजपा की जिला अध्यक्षा श्रीमती उर्विजा दीक्षित , संजय सिंह परमार्थ पुष्पेंद्र सिंह सेंगर सहित अपर पुलिस अधीक्षक ,उपजिलाधिकारी माधौगढ़ , क्षेत्राधिकार माधौगढ़ एवं अनेक प्रशासनिक अधिकारियों , पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया । जनपद के मशहूर सिंगर सुनील पांचाल एवं उनके सहयोगियों द्वारा भजन संध्या का अद्भुत कार्यक्रम आयोजित किया गया जो देर रात तक चलता रहा। इस दौरान नदी तट हजारों प्रज्वलित दीप सजाए गए एवं बडी संख्या में दीप यमुना जल में प्रवाहित किए गए । यमुना आरती के समय लगभग 2 घंटे तक आतिशबाजी के धमाकों की गूंज होती रही वह आतिशबाजी के कारण यमुना तट प्रकाश से नहा उठा । सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा की सुबह 3:00 बजे से पंचनद संगम के पवित्र जल में इटावा,औरैया,मैनपुरी,भिंड,मुरैना जालौन,कानपुर झांसी सहित अनेक जनपदों के लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान कर श्रद्धा की डुबकी लगा मंदिर तट पर स्थित सिद्ध संत श्री मुकुंदवन बाबा साहब महाराज के दर्शन करके पान बताशा पुष्प व प्रसाद अर्पित किए ।
ज्ञात हो कि इस वर्ष पंचनद पर यमुना का जलस्तर कम होने से नदी के किनारे बड़े-बड़े खुरदुरे खतरनाक पत्थरों के कारण स्नान होने में परेशानी एवं दुर्घटना होने की संभावना थी । जिलाधिकारी जालौन व पुलिस अधीक्षक जालौन ने कई अधिकारियों को साथ साथ लेकर संगम स्नान से पूर्व व्यवस्थाओं को देखकर उन्हें अपर्याप्त मानते हुए अधीनस्थों को स्नान घाट के प्रबंधो को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी माधौगढ़ शशिभूषण सिंह, क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र कुमार बाजपेई , खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश द्विवेदी , एसएचओ रामपुरा भीमसेन पोनिया एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह सेंगर ने दिन रात एक करके 24 घंटे में बहुत खराब नदी के तट को बहुत सुविधाजनक एवं सुंदर बना दिया। कार्तिक पूर्णिमा 26 /27 नवम्बर रविवार/सोमवार की रात 3:00 से श्रद्धालुओं का संगम में स्नान प्रारंभ हो गया । पुलिस अधीक्षक जालौन डॉक्टर ईराज राजा , अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी , क्षेत्राधिकार माधौगढ़ उप जिलाधिकारी माधौगढ़, नायब तहसीलदार भुवनेंद्र कुमार ,नायब तहसीलदार रोहन पंत, एसएचओ रामपुरा भीमसेन पोनिया , मेला प्रभारी उपनिरीक्षक उदय पाल, चौकी प्रभारी जगम्मनपुर राजकुमार निगम ,थाना प्रभारी कुठौंद, माधौगढ़ रेंढर , गोहन सहित जनपद के अनेक थानों की पुलिस एवं राजस्व निरीक्षक मोहनलाल व लेखपाल दीपक कुमार ने पूरी रात व दिनभर पंचनद संगम तट,बाबासाहब मंदिर एवं मेला की सुदृढ व्यवस्था हेतु अकथनीय योगदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *