Lakhs of rupees were spent on building a platform, carts are standing on the road


loader

Trending Videos



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। गणेश चौराहा से अटल चौक जाने वाला मार्ग भी अतिक्रमण की चपेट में है। इसके साथ ही नगर निगम ने लाखों रुपये खर्च करके सब्जी और फल विक्रेताओं के लिए चबूतरा बनवाया। मगर सड़क पर सब्जी और फल के ठेले खड़े हुए हैं। सड़क पर ठेला आदि खड़े होने से मार्ग संकरा हो जाता है। इससे वाहन रेंगते नजर आते हैं। खरीदार भी अपने वाहन ठेले के आगे खड़े कर लेते हैं। कभी-कभी तो जाम जैसी स्थिति बन जाती है। इसी समस्या के मद्देनजर नगर निगम ने फुटपाथ पर ठेले वालों के लिए चबूतरा बनाकर दिया था। यहां टिन शेड भी लगवाया गया। मगर फल-सब्जी विक्रेता सड़क पर ठेला खड़ा कर व्यापार कर रहे हैं। आगे भी कई लोगों ने फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखा है। अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता का कहना है कि टीम को मौके पर भेजा जाएगा। जो भी विक्रेता आवंटित स्थान पर दुकान लगाए नहीं मिला, उसका आवंटन निरस्त किया जाएगा। ढ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *