संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 03 Aug 2025 02:10 AM IST

सिढ़पुरा के गांव तैय्यवपुर में एक घर में चोरी की घटना के बाद बिखरा पड़ा सामान ।
{“_id”:”688e77c9a7a031fdbe0089d0″,”slug”:”lakhs-stolen-by-breaking-the-locks-of-four-houses-agra-news-c-175-1-agr1054-135285-2025-08-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: चार घरों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 03 Aug 2025 02:10 AM IST
सिढ़पुरा के गांव तैय्यवपुर में एक घर में चोरी की घटना के बाद बिखरा पड़ा सामान ।
कासगंज। सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव तैय्यवपुर में शुक्रवार की रात चोरों ने चार मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वे इन घरों से सोने-चांदी के जेवर और नकदी ले गए। गांव में एक साथ चार मकान में हुई चोरी की घटना से लोगों में दहशत है। पुलिस चाेरों की तलाश में जुटी है। क्षेत्र के गांव तैय्यवपुर निवासी जयप्रकाश पुत्र दौजीराम अपने परिवार के सदस्यों के साथ घेर पर बनी झोपड़ी में सो रहे थे। शनिवार की सुबह जब वह घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था। कमरे में अलमारी का सामान जमीन पर बिखरा पड़ा था। उसकी पत्नी गुड्डो देवी ने बताया कि चोर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। दूसरी वारदात शिवऔतार पुत्र एदल सिंह के घर हुई। की है। शिव औतार अपने परिवार सहित दिल्ली गए हुए थे। चोर गेट का ताला तोड़कर घर में घुसे और अलमारी से सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। तीसरी घटना सुदामा देवी पत्नी चोखे लाल के घर हुई। चोर इनके यहां से सोने-चांदी के जेवर और नकदी ले गए। चौथी वारदात हरिश्चंद्र पुत्र करन के घर हुई। चोर ताला ताेड़कर घर में घुसे और नकदी और जेवर चोरी कर ले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मकान स्वामी व ग्रामीणों से वारदातों की जानकारी ली। वहीं, इन घटनाओं के बाद लोगों में दहशत है। पटियाली सीओ संतोष कुमार ने बताया कि चोरी के खुलासे के लिए टीम गठित की है। शीघ्र की घटना का खुलासा किया जाएगा।