
लखनऊ। चोरों ने दो मकानों व मंदिर से नकदी व जेवर चुरा लिया। पीड़ितों ने विकासनगर, पारा व महानगर थाने में चोरी का केस दर्ज कराया है। विकासनगर के सेक्टर-5 निवासी तुलसी चंद्र के मुताबिक, 19 जुलाई को रात करीब तीन बजे चोरों ने घर के ताले तोड़कर चांदी-सोने के जेवर चोरी चुरा लिए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वहीं, पारा के नरपत खेड़ा निवासी सुधा यादव के घर से चोरों ने 19 जुलाई को रात करीब दस बजे 20 हजार रुपये व सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए। उधर, महानगर के रहीमनगर स्थित ओम महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधक आनंद कुमार चौरसिया ने बताया कि बीते शनिवार तड़के चार बजे चोरों ने दानपात्र का ताला तोड़कर 25 हजार रुपये चुरा लिए। पुलिस के मुताबिक सभी मामलों की जांच की जा रही है।