{“_id”:”67a7a4e1439261ea0f0931a9″,”slug”:”lakhs-stolen-from-vhp-district-vice-presidents-house-orai-news-c-224-1-ori1005-125611-2025-02-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: विहिप जिला उपाध्यक्ष के घर से लाखों की चोरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घर के कमरे में बिखरा पड़ा सामान। – फोटो : संवाद
उरई (जालौन)। जल शक्ति मंत्री के घर के सामने स्थिति विहिप नेता के मेन गेट का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवर व नकदी पार कर दी। गृहस्वामी जब वापस लौटे तो बिखरा सामान व गायब जेवर-नकदी देख होश उड़ गए। गृहस्वामी परिवार सहित शादी समारोह में शामिल होने बरुआ सागर गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
Trending Videos
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया पटेल नगर में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के घर के सामने विहिप के जिला उपाध्यक्ष व उद्योग व्यापार मंडल, जालौन के नगर अध्यक्ष संदीप तिवारी परिवार के साथ रहते हैं। पांच फरवरी को घर में ताला लगाकर संदीप तिवारी अपनी पत्नी शालिनी तिवारी, पुत्र श्रेयांश के साथ बरुआ सागर शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रात में किसी समय घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने कमरे में रखी अलमारी से छह सोने की अंगूठियां, तीन सोने की चेन, एक डायमंड रिंग, तीन सोने की चूड़ियां, चांदी की पायल व चार लाख रुपये नकद चोरी कर ले गए।
छह फरवरी को जब घर में काम करने वाली बाई सुनीता पहुंची तो घर के मुख्य दरवाजे का टूटा ताला देख उन्होंने इसकी सूचना संदीप तिवारी को फोन से दी। जानकारी पर वह परिवार सहित घर आ गए और अंदर देखा तो जेवर व नकदी गायब थी। इस पर उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी, फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के मकान में हमेशा गार्ड रहते हैं, इसके बाद भी चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने आसानी से इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। लोगों का कहना है कि वीआईपी एरिया होने के बाद भी पुलिस गश्त नहीं करती है। इससे घटनाएं हो रही हैं। वहीं, शालिनी तिवारी ने बताया कि घर के सामने हमेशा गार्डों की तैनाती रहती है। इसलिए बेखौफ होकर परिवार सहित चलीं गई थीं। सीओ अर्चना सिंह ने बताया कि पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
वीआईपी एरिया में चोरी होने से लोगों में दहशत
उरई। शहर के तुलसीधाम के पीछे के एरिया को वीआईपी माना जाता है। यहां पर सांसद नारायण दास अहिरवार, पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी के साथ-साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ साथ अन्य नौकरशाहों के निवास हैं। लोगों को उम्मीद रहती है कि यहां चोरी कम ही होगी। लेकिन विहिप नेता के घर हुई चोरी से वहां के लोगों में दहशत का माहौल है। उनका कहना है कि जब वह इस एरिया में भी सुरक्षित नहीं हैं तो कहा पर सुरक्षित रहेंगे। चोरी की घटना से लोगों में पुलिस के प्रति खासा आक्रोश है। (संवाद)
50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे, फिर भी हो गई चोरी
उरई। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया पटेल नगर में विहिप नेता संदीप तिवारी के घर में हुई चोरी की घटना से पुलिस महकमें में खलबली मची हुई है। वहीं उनके घर के पास से सड़क तक करीब पचास कैमरे लगे हैं। इसके बाद भी चोर आसानी से घटना को अंजाम देकर निकल गए। (संवाद)