
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ललितपुर की नवीन गल्ला मंडी के पास स्थित तीन दुकानों में आग लगने और दुकान में कम्प्रेशर सिलेंडर मौजूद होने सूचना पर फायर सर्विस टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
नवीन गल्ला मंडी के पास पंक्चर और बैट्री की तीन दुकानों में आग लग जाने और एक दुकान में कम्प्रेशर सिलेंडर होने की सूचना नारायण नाम के युवक ने फायर सर्विस विभाग को दी। दुकानों में आग और उसमें कम्प्रेशर सिलेंडर मौजूद होने की सूचना पर फायर सर्विस टीम वाहन सहित मौके पर पहुंच गई। यहां देखा कि चार दुकानों में जिसमें पंक्चर, बैट्री और सब्जी की दो दुकानों में आग लगी थी और अंदर रखा सामान जल रहा था। आसपास मौजूद लोग आग को बुझाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी।
फायर बिग्रेड की मदद से टीम ने करीब एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से दुकानों के अंदर रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। आग से पंक्चर दुकान संचालक हसीन पुत्र अब्दुल रहमान, बैट्री दुकानदार मदीन पुत्र ईशा और सब्जी दुकानदार परमानंद पुत्र महेश, ब्रज कुशवाहा पुत्र देवी की दुकानों में रखा हजारों का सामान जल गया।
पुलिस लाइन में आग की सूचना पर फायर सर्विस की गाड़ी दौड़ी
पुलिस लाइन में एक आवास में आग लगने की सूचना फायर टीम को मिली। जिस पर तत्काल फायर सर्विस वाहन मौके के लिए निकले, लेकिन इस बीच आग बुझ जाने की जानकारी मिली तो वाहन वापस लौट आया