
सीवीओ का रिश्वत लेते वीडियो वायरल
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
गोआश्रय केंद्रों पर भूसे की सप्लाई का ठेका पांच के बजाए सात करोड़ रुपये करने की एवज में रुपये लेने का प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी सुरेश कुमार पांडेय का एक वीडियो रविवार को वायरल हो गया। इस वीडियो के वायरल होते ही पूरे प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई। जिलाधिकारी ने पूरे मामले के जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, अपर पशु चिकित्साधिकारी देवेंद्र गुप्ता ने प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया है। इस मामले की पूरी रिपोर्ट निदेशालय भी भेजी जाएगी।
जो वीडियो वायरल हुआ वह 37 सेकेंड का है। इसमें कमरे में प्रभारी सीवीओ की मेज पर पांच-पांच सौ रुपये के नोटों की पांच से छह गड्डियां रखी हैं। इसमें उनके कमरे में मौजूद व्यक्ति यह कहता सुनाई दे रहा कि, हम तो सर काम की कोशिश करते हैं। हमारा तो काम हो जाए, वैसे शिकायत थोड़े करते हैं। इसके बाद कुर्सी पर बैठे प्रभारी सीवीओ कहते हैं कि कितना है। शख्स कहता है कि तीन है, पांच हो चुके हैं।
तभी वीडियो में एक अन्य व्यक्ति की आवाज आती है जोकि पेमेंट हो जाने की बात कहता है। कुछ देर बाद प्रभारी सीवीओ मेज पर रखे पांच-पांच सौ रुपयों के नोटों की गड्डी को उठाते हैं और बाहर निकल जाते हैं। इसी 37 सेकेंड के वीडियो को भूसा ठेका के एवज में रुपये देने संबंधी बताया जा रहा है हालांकि अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है। इसकी भी कोई पुष्टि करने को राजी नहीं कि यह वीडियो कहां का है और कब बनाया गया।