CVO in charge removed in case of taking bribe from husk contractor

सीवीओ का रिश्वत लेते वीडियो वायरल
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार

गोआश्रय केंद्रों पर भूसे की सप्लाई में रिश्वत लेने के आरोपी प्रभारी सीवीओ एसके पांडेय को जिलाधिकारी आलोक सिंह ने पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय कुमार (चिकित्सा स्वास्थ्य) को प्रभार दिया गया है। साथ ही मामले की जांच एएसपी को सौंपी गई है।

रविवार को वायरल हुए 37 सेकेंड के वीडियो में प्रभारी सीवीओ रिश्वत लेते दिखाई दे रहे हैं। उन पर तीन लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है। यह वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों में खलबली मची हुई है। जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। प्रभारी सीवीओ को पद से हटाने के साथ शासन को भी रिपोर्ट भेजी जा रही है।

डीएम के आदेश के बाद एसपी ने भी मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंप दी है। माना जा रहा है कि जांच रिपोर्ट जल्द ही सामने आएगी। सूत्रों के अनुसार इस मामले से जुड़े अभी दो और वीडियो हैं। इन वीडियो में जनपद के अन्य अधिकारियों का भी जिक्र है।

प्रभारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पद से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर विभाग में तैनात वरिष्ठ अधिकारी को प्रभार सौंपा गया है। शासन को भी पत्र भेजकर जानकारी दी जा रही है। -आलोक सिंह, जिलाधिकारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *