Lalitpur Uttar Pradesh Man Died Due To Current In Tikamgarh, MP News in Hindi,

दुर्घटना (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से लगे हुए उत्तर प्रदेश के जनपद ललितपुर जिले के भेरा गांव के रहने वाले दयाचंद बीती रात अपने छत पर सो रहे थे। इस दौरान उन्हें करंट लग गया। परिजन उन्हें टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय लाए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। अस्पताल और परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। 

सोमवार को टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम किया गया। मृतक के परिजनों ने सोमवार सुबह बताया कि दयाचंद अपने घर की छत पर सो रहा था। वहां से बिजली की लाइन डाली गई है। इस लाइन से कई लोगों के घरों को बिजली कनेक्शन दिए गए हैं। रात को एक केबल टूट गई और छत पर सो रहे दयाचंद के शरीर से टकरा गई। उन्हें करंट लगा और हालत बिगड़ गई। परिजन उन्हें टीकमगढ़ जिला अस्पताल ले आए, जहां उनकी मौत हो गई।  टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस चौकी जिला चिकित्सालय में मर्ग कायम किया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम होने के बाद लाश परिजनों के सुपुर्द कर दी गई। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *