
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा-बरेली हाईवे टू से फोरलेन होगा। इसके बाद बरेली से मथुरा तक का सफर चार से पांच घंटे में पूरा हो सकेगा। अभी छह-सात घंटे लग जाते हैं। बरेली से बदायूं तक चौथे चरण में चौड़ीकरण होना है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की तैयारी है। एनएचएआई मुख्यालय से वित्तीय स्वीकृति जारी होते ही काम शुरू हो जाएगा।
हाईवे चौड़ीकरण के लिए एलाइनमेंट तय हो गया है। बरेली से बदायूं के चंदननगर तक हाईवे का चौड़ीकरण चौथे चरण में प्रस्तावित है। इसके लिए बदायूं के चंदननगर, रहमा, मलगांव, डुमैरा, उझौली, बिनावर, बाकरपुर खंडहर, कुतु़बपुर थरा, घटपुरी, मलिकपुर, रसूलपुर पुठी, ढकिया, करतौली में जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।
बरेली के बीस गांवों में जमीन का अधिग्रहण होना है। जिन किसानों की जमीन ली जानी है, उनके नाम प्रकाशित हो चुके हैं। अब मुआवजा देकर जमीन का कब्जा लिया जाना है। पहले चरण में मथुरा से हाथरस, दूसरे चरण में हाथरस से कासगंज, तीसरे चरण में कासगंज से बदायूं तक काम होना है। तीसरे चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही चौथे चरण का काम शुरू होगा।