Land dealer's wife beats up female councillor


loader



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। प्रेमनगर थाने में जमीन कारोबारी की शिकायत लेकर पहुंची महिला पार्षद को कारोबारी की पत्नी ने पीट दिया। मारपीट से वहां हंगामा मच गया। किसी तरह पुलिस ने मामले को संभाला। पुलिस ने पार्षद की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

थाना प्रेमनगर के वार्ड 10 से पार्षद रश्मि अहिरवार अपने पति अनिल अहिरवार एवं पार्षद हरिओम मिश्रा के साथ प्रेमनगर थाने में जमीन कारोबारी विजय परिहार की शिकायत करने पहुंची थीं। उनका आरोप है कि विजय ने कई सरकारी जमीनों पर कब्जा जमा रखा है। नगर निगम की जमीन पर भी आरोपी ने कब्जा जमा रखा है। विजय ने उनके पति अनिल के साथ भी धोखाधड़ी की। विरोध करने पर जान से मार डालने की धमकी दे रहा है। महिला पार्षद के थाने में होने की सूचना पर आरोपी विजय परिहार अपनी पत्नी किरण परिहार के साथ जा पहुंचा। यहां दोनों पक्षों के बीच विवाद होने लगा। आरोप है किरण ने महिला पार्षद को थप्पड़ जड़ दिए। जातिसूचक गालियां दीं। मारपीट से वहां हंगामा मच गया। पार्षद ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। इंस्पेक्टर सरिता मिश्रा के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की छानबीन की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *