loader


बरेली के नवाबगंज कस्बे के एक मकान में जिस्मफरोशी (देह व्यापार) का धंधा चल रहा था। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को मकान में छापा मारा तो देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश हुआ। मकान में चार महिलाएं और एक युवक मिला। इनमें एक महिला मकान की मालिक है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। 

मोहल्ला गुलशन नगर के इस मकान में लंबे समय से देह व्यापार रैकेट चल रहा था। आए दिन अनजान लोगों के आने से मोहल्ले वालों को शक हुआ। वह लोग मकान पर नजर रखने लगे। बुधवार शाम के समय किसी व्यक्ति ने सूचना पुलिस को दी कि एक मकान में देह व्यापार हो रहा है। इस सूचना के आधार पर जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो खलबली मच गई। 

यह भी पढ़ें- UP News: सालभर भी नहीं चला प्रेम विवाह… संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, पति पर हत्या का आरोप

 




Trending Videos

Landlady was running prostitution racket in the house five arrested in bareilly

इसी मकान से पकड़ी गईं महिलाएं
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


मकान के अंदर चार महिलाएं और एक युवक था। पुलिस ने सभी को पकड़ लिया और पूछताछ की। पता चला कि सभी महिलाएं कस्बे की ही रहने वाली हैं। पकड़े गए युवक ने अपना नाम अरबाज निवासी बड़ी विहार थाना इज्जतनगर बताया। उसके पास से कई आपत्तिजनक चीजें भी मिलीं। 


Landlady was running prostitution racket in the house five arrested in bareilly

पुलिस की गाड़ी में बैठी आरोपी महिलाएं
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


पुलिस के मुताबिक एक आरोपी महिला ने बताया कि यह मकान उसी का है। वह और उसकी साथी महिलाएं मिलकर यह काम करती हैं। अन्य तीन महिलाएं ग्राहकों को लाती हैं। ये सब रुपये कमाने के लालच में जिस्मफरोशी का धंधा करती थीं। जिन ग्राहकों के पास नकद पैसे नहीं होते तो उससे यूपीआई के जरिए रुपये लेती थीं।


Landlady was running prostitution racket in the house five arrested in bareilly

पुलिस की गाड़ी से उतरतीं आरोपी महिलाएं
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


चंद कदम पर ही है पुलिस चौकी 

जिस मकान में देह व्यापार रैकेट पकड़ा गया वह कस्बा पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर ही है। हैरत की बात है कि काफी समय से अनैतिक गतिविधियां होने के बाद भी पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी। 


Landlady was running prostitution racket in the house five arrested in bareilly

आरोपी महिलाओं को लेकर जाती पुलिसकर्मी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


सांठगांठ से कई आरोपियों को छोड़ने का आरोप 

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने मौके से पांच महिलाओं के साथ ही पांच पुरुषों को भी पकड़ा था। इन सभी को पुलिस चौकी ले जाया गया। भीड़ जुटने पर पुलिस सभी को थाने ले गई। सांठगांठ के चलते इनमें से चार युवकों और एक महिला को छोड़ दिया गया।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *