अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा पिछली बार कराई गई बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 4.23 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसके लिए बीयू ने प्रदेश में 1108 केंद्र बनाए थे। बीयू अधिकारियों का कहना है कि इस बार आवेदन बढ़े तो केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
बीयू को लगातार दूसरी बार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी मिली है। इस बार 10 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च है। 20 से 25 अप्रैल के बीच में परीक्षा होनी है। जबकि, 25 से 30 मई तक परीक्षा परिणाम जारी हो जाएगा। एक से 25 जून तक काउंसलिंग चलेगी। जबकि, एक जुलाई से सत्र शुरू होगा। 2023 में बीयू ने 15 जून को बीएड की प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा के लिए 4.72 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें 4.23 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे। बीयू ने प्रदेश के सभी 75 जिलों में 1108 परीक्षा केंद्र बनाए थे। बीयू कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्र आवेदन के आधार पर तय किए जाएंगे। अगर इस बार अभ्यर्थियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी तो परीक्षा केंद्रों में भी इजाफा किया जाएगा।
