संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sat, 09 Nov 2024 11:20 PM IST

loader

Late absence found in Vikas Bhawan



कासगंज। सीडीओ सचिन व जिला विकास अधिकारी विपिन कुमार ने शनिवार को विकास भवन के 19 कार्यालयों में निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कर्मियों की लेटलतीफी और उनके गैरहाजिर रहने संबंधी शिकायतें मिलीं। अनुपस्थित पाए जाने वाले 17 कर्मचारियों के वेतन रोकने के साथ-साथ उनसे स्पष्टीकरण तलब किए गए। अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के कार्यालय में अवर अभियंता प्रेम सिंह अनुपस्थित थे। उनका वेतन रोकने व स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए। सूचना विभाग के कार्यालय में भी ताला पड़ा था। ऐसी स्थिति में सभी कर्मियों का एक दिन का वेतन रोका गया। जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में कर्मचारियों को समय से कार्यालय पहुंचने के लिए कहा गया। जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में लिपिक जय प्रकाश, पंकज कुमार, धर्मेंद्र कुमार गैरहाजिर थे। सहायक अभियंता लघु सिंचाई विभाग कार्यालय में वरिष्ठ सहायक दिनेश कुमार उपाध्याय, विनय कुमार, कनिष्ठ सहायक देवेंद्र नंद, अमीन निरीक्षण गुलशेर खां अनुपस्थित थे। दिवाली से लगातार अवकाश पर चल रहे जिला लेखा परीक्षा अधिकारी कनिष्ठ सहायक जबर सिंह से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय में वीओ सौरभ सिंह, कनिष्ठ सहायक राहुल कुलश्रेष्ठ अनुपस्थित थे।

जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में कनिष्ठ सहायक नितिन शर्मा अनुपस्थित थे। यूपीडा कार्यालय में सहायक प्रबंधक वीरेंद्र गौतम अनुपस्थित पाए गए। जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक अमर सिंह, कनिष्ठ सहायक रविकांत, श्रीकृष्ण अनुपस्थित पाए गए। इन सभी का एक दिन का वेतन रोका गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें