संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Tue, 12 Aug 2025 02:02 AM IST

वास्तुकला व भित्तचित्र की बारीकियों को समेटे हुए पुस्तक मुरालेज आर्किटेक्चर स्पैशियल नैरेटिव का
{“_id”:”689a53600c40cd8a170f8c9b”,”slug”:”launch-of-the-book-muralage-architecture-spatial-narrative-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1335227-2025-08-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: मुरालेज आर्किटेक्चर स्पैशियल नैरेटिव पुस्तक का विमोचन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Tue, 12 Aug 2025 02:02 AM IST
वास्तुकला व भित्तचित्र की बारीकियों को समेटे हुए पुस्तक मुरालेज आर्किटेक्चर स्पैशियल नैरेटिव का
लखनऊ। वास्तुकला व भित्तचित्र की बारीकियों को समेटे हुए पुस्तक मुरालेज आर्किटेक्चर स्पैशियल नैरेटिव का विमोचन सोमवार को गोमती नगर स्थित होटल में हुआ। वास्तुकला इंजीनियर सविता अग्रवाल की लिखी इस पुस्तक में 275 से अधिक फोटो व 161 के करीब चित्रण शामिल हैं। पुस्तक के बारे में बात करते हुए सविता अग्रवाल ने कहा कि वास्तुकला केवल इमारत बनाने का काम नहीं है। यह ऐसे स्थानों को रचने की प्रक्रिया है जो लोगों , जगहों और समय की प्रतिक्रिया से बनते हैं। उन्होंने बताया कि मुरालेज हमारे विकास यात्रा की कहानी है। विमोचन के मौके पर त्रिशा डी नियोगी ने कहा कि मुरालेज भारत के बदलते वास्तुकला के स्वरूप की गवाही है।