संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 10 Jan 2024 12:18 AM IST

बैठक करते कांग्रेसी
अमेठी सिटी। गौरीगंज स्थित कांग्रेस के केंद्रीय जनसंपर्क कार्यालय पर मंगलवार के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में कानून व्यवस्था व पुलिस मुठभेड़ मामले को लेकर बुधवार को प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। कांग्रेस पाटी कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि प्रदेश में अपराधी बेखौफ होकर प्रतिदिन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। आरोप लगाया कि गोरखपुर के विनोद उपाध्याय को सुल्तानपुर में पुलिस द्वारा कथित मुठभेड़ में मार दिया गया। यह मुठभेड़ व्यक्तिगत कुंठा और राजनैतिक विद्वेष से प्रेरित है। बुधवार को विरोध प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा।
प्रकरण की न्यायिक जांच नहीं होने पर पार्टी सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेगी। बैठक में बैठक में प्रदेश महासचिव योगेंद्र मिश्र, अनिल सिंह, रामबरन कश्यप, सर्वेश सिंह मनोज कश्यप, अरविन्द चतुर्वेदी,शत्रुघन सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।