

Trending Videos
{“_id”:”67f6ddca3bbad1781701830a”,”slug”:”law-student-committed-suicide-by-hanging-herself-family-could-not-tell-the-reason-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-530564-2025-04-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: विधि छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान, परिजन नहीं बता सके वजह”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बुधवार शाम प्रेमनगर के गढि़या फाटक मोहल्ले में रहने वाली विधि छात्रा ने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। उसके सुसाइड करने की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गरिया फाटक निवासी मो. यसीन प्राइवेट काम करते हैं। परिवार में पत्नी समेत पुत्री दानिश आरा (23) रहती थी। परिजन के मुताबिक, दानिश एलएलबी कर रही थी। इसके साथ ही वह आसपास रहने वाले छोटे-छोटे बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती थी। बुधवार को बाहर से आने के बाद वह अपने कमरे में चली गई। काफी देर बाद भी जब वह बाहर नहीं आई तब परिजन पहुंचे। कमरा अंदर से बंद था। खिड़की से देखने पर वह फंदे से लटकी दिखी। यह देखकर परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गई। सूचना पर प्रेमनगर थाना प्रभारी सरिता मिश्रा भी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गई। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। थाना प्रभारी सरिता मिश्रा के मुताबिक, परिजन अभी तक उसके सुसाइड करने की वजह नहीं बता सके हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।ा