
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर योगेश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र में मुठभेड़ में पकड़ा गया लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग का शार्प शूटर योगेश दिल्ली में नादिर शाह हत्याकांड के राज उगलेगा। मंगलवार को दिल्ली पुलिस उसे बी-वारंट पर लेकर जाएगी। इसके अलावा यहां की मथुरा पुलिस आरोपी के मददगारों की तलाश में जुटी है। फिलहाल उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भेज दिया है।
दरअसल, दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में 12 सितंबर को जिम संचालक नादिर शाह की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद लॉरेंस-हाशिम बाबा गैंग का नाम प्रकाश में आया था। दिल्ली और मथुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने वारदात के 35 दिन बाद रिफाइनरी थाना क्षेत्र से वांछित शूटर बदायूं के राज चौक कट्टा बहरामपुरा निवासी योगेश उर्फ राजू को मुठभेड़ में दबोच था।