
{“_id”:”694b02ef65b2fb3cee0de87e”,”slug”:”lawyer-threatened-for-demanding-fees-fir-lodged-agra-news-c-364-1-ag11019-122749-2025-12-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: फीस मांगने पर अधिवक्ता को दी धमकी, प्राथमिकी दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

आगरा। न्यू आगरा थाना क्षेत्र में अधिवक्ता संदीप सिंह ने जमानत स्वीकृत कराने के बाद फीस मांगने पर फोन पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि अंतिमा निवासी सिगरौली मध्य प्रदेश की जमानत कराई थी। जमानत स्वीकृत होने की सूचना अंतिमा के परिवार के करवेंद्र को फोन पर दी और जमानती प्रस्तुत करने व फीस भेजने को कहा। इसी बात से नाराज होकर करवेंद्र ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी है। इंस्पेक्टर न्यू आगरा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।