राजधानी में बुलडोजर गरजा। कैसरबाग में एलडीए ने दो मंजिला निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त किया।


loader

LDA demolished two-storey under-construction complex in Kaiserbagh Lucknow

दो मंजिला निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स ध्वस्त
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


राजधानी लखनऊ में एलडीए ने शनिवार को कैसरबाग इलाके में शुभम सिनेमा के पास करीब 3000 वर्गफीट में निर्माणाधीन दो मंजिला कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त कर दिया। एलडीए के अफसरों ने बताया कि निर्माण अवैध था। 

आदेश जारी देने के बाद कार्रवाई की गई है। यह निर्माण नौशाद नाम के बिल्डर बिल्डर का बताया जा रहा है। एलडीए प्रवर्तन जोन छह का दस्ता शनिवार को एसडीएम शशिभूषण पाठक के साथ शुभम सिनेमा के पास पहुंचा। 

यह भी पढ़ेंः- भीषण हादसा: शाम को आनी है बहन की बरात, सुबह उठी भाई की अर्थी…चार दोस्तों की हालत नाजुक; बिलख पड़े घरवाले

पूर्व में सील भी किया जा चुका था

यहां बन रहे दो मंजिला निर्माणाधीन निर्माण को एलडीए की टीम ने बुलडोजर से गिरा दिया। शाम चार बजे से शुरू हुई कार्रवाई दो घंटे तक चली। हालांकि निर्माण काफी समय से बना था। इसे एलडीए की ओर से पूर्व में सील भी किया जा चुका था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *