LDA will be LMDA, proposal accepted in board meeting.

– फोटो : amar ujala

विस्तार


लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की जगह लखनऊ महानगर विकास प्राधिकरण (एलएमडीए) के गठन का रास्ता साफ हो गया है। एलडीए की अध्यक्ष और मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। अब यह प्रस्ताव शासन के पास भेजा जाएगा। मंत्री परिषद की मंजूरी मिलने के बाद एलएमडीए के गठन की अधिसूचना जारी होगी। महानगर प्राधिकरण में जनपद के 1104 राजस्व गांव शामिल होंगे। इससे गांवों में शहर की तरह विकास होगा।

महानगर प्राधिकरण में जनपद के 1104 गांव व गोसाईगंज, मोहनलालगंज गंगागंज, निगोहां, बंथरा, काकोरी, मलिहाबाद, माल, इटौंजा, बीकेटी आदि कस्बे शामिल होंगे। हालांकि, इसके दायरे में कैंट व लीडा (लखनऊ इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी) का क्षेत्र नहीं आएगा। सरकार की अधिसूचना जारी होते ही एलडीए वाले नियम एलएमडीए में लागू होंगे। महानगर प्राधिकरण के प्रस्ताव में बाराबंकी जनपद का भी एक तिहाई हिस्सा शामिल था, जिसे शासन के हस्तक्षेप के बाद हटा दिया गया।

ये भी पढ़ें – 5000 संविदा स्वास्थ्य कर्मी हुए बेरोजगार, कोविड के दौरान हुई थी तैनाती, नहीं मिला सेवा विस्तार

ये भी पढ़ें – पेट्रोल पंप के लिए एनओसी देने के लिए 1.50 लाख मांगी थी रिश्वत, दर्ज होगा आय से अधिक संपत्ति का केस

अब 2528 वर्ग किमी के हिसाब से बनेगा मास्टर प्लान 2031

एलडीए वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि बोर्ड ने एलएमडीए के गठन के बाद नए सिरे से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की लगभग 50.50 लाख आबादी व 2528 वर्गकिमी के क्षेत्रफल के हिसाब से नया मास्टर प्लान 2031 तैयार होगा। इसे फाइनल करने से पहले शहरी व ग्रामीण जनता से आपत्तियां मांगी जाएगी। अभी एलडीए का क्षेत्रफल 1025 वर्ग किमी है।

अभी निर्माण पर नहीं मिलेगा नोटिस

जब तक एलएमडीए का विधिवत गठन नहीं होता, तब तक इसके दायरे में आने वाले 1104 राजस्व गांवों में किए जाने वाले निर्माण को लेकर नोटिस जारी नहीं होगा। हालांकि, एलएमडीए के अस्तित्व में आते ही खेत पर मॉल, टाउनशिप, प्लॉटिंग, बहुमंजिला आवासीय इमारतें बनाने के लिए भू-उपयोग परिवर्तित कराना जरूरी होगा। ऐसा न किया तो प्रवर्तन की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें