

{“_id”:”687ea937e33381ef42066480″,”slug”:”ldas-new-portal-will-be-launched-on-15th-august-lucknow-news-c-13-1-vns1028-1303613-2025-07-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: 15 अगस्त को लांच होगा एलडीए का नया पोर्टल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लखनऊ। कामकाज बेहतर करने के लिए एलडीए पुराने पोर्टल अपडेट कर रहा है। इसका काम तेजी से चल रहा है, जिसे पूरा कर 15 अगस्त को लांच किया जाएगा। इस पोर्टल से एलडीए संपत्तियों का आवंटन, पैसा जमा, पंजीकरण सहित सभी तरह के काम करेगा। अधिकारियों का कहना है कि पोर्टल काफी अपडेट होगा। इससे काम आसान होगा। अभी पुराने पोर्टल पर कई सुविधाएं नहीं हैं।