{“_id”:”678d547c20ac0f3d120977cd”,”slug”:”lead-the-family-created-ruckus-for-six-hours-by-keeping-the-dead-body-at-the-door-of-the-house-orai-news-c-224-1-ori1005-124825-2025-01-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: लीड- घर के दरवाजे पर शव रखकर परिजनों ने छह घंटे तक किया हंगामा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

Lead- The family created ruckus for six hours by keeping the dead body at the door of the house.

हंगामा कर रहे परिजनों को समझाते सीओ।
– फोटो : हंगामा कर रहे परिजनों को समझाते सीओ।

आटा। 9 दिन से लापता दसवीं की छात्रा का शव शनिवार को गांव के ही रोपण गुरु तालाब में पड़ा मिला था। परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या करने की आशंका जताई थी। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को जब शव घर पहुंचा तो परिजनों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कहकर शव का अंतिम संस्कार करने से मना करते हुए हंगामा काटना शुरू दिया। सूचना मिलते ही सीओ कालपी, सीओ कोंच, चार थानों की पुलिस और पीएससी बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया। करीब छह घंटे बाद परिजन आश्वासन पर माने और छात्रा के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Trending Videos

आटा थाना क्षेत्र के अकबरपुर इटौरा गांव निवासी मतोल की 16 वर्षीय पुत्री रिंकी देवी का शव शनिवार को घर से आधा किलोमीटर दूर तालाब में पड़ा मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। रविवार को कार्रवाई के बाद शव लेकर घर पहुंचे परिजनों ने घर के बाहर शव को रखकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि कुछ लोगों ने उनकी पुत्री की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया है। हंगामे की सूचना मिलते ही सीओ एके सिंह आटा, कालपी, कदौरा, सिरसाकलार व चुर्खी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। बवाल होने की जानकारी पर सीओ कोंच भी पीएससी बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच निष्पक्ष कराई जाएगी। अगर छात्रा की मौत में किसी भी व्यक्ति का शामिल होना पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। करीब छह घंटे तक हंगामा करने के बाद सीओ के आश्वासन पर परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए। पुलिस अभिरक्षा में ही छात्रा के शव का दाह संस्कार कराया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *