उत्तर प्रदेश में कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को पत्र भेजा है। उन्होंने प्रदेश में खाद की किल्लत का मुद्दा उठाते हुए किसानों को राहत दिलाने की मांग की है।
कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने भेजे गए पत्र में कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र रामपुर खास सहित पूरे प्रतापगढ़ में साधन सहाकारी समितियों में खाद उपलब्ध नहीं है। किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है। किसानों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। धान की फसल, खरीफ की मुख्य फसल है जिस पर काफी हद तक किसानों की जीविका निर्भर करती है, यदि किसानों को समय से खाद नहीं मिलेगी तो उसका प्रतिकूल प्रभाव धान की फसल पर पड़ेगा और उत्पादन कम हो जाएगा।
प्रतापगढ़ में 3410 मीट्रिक टन यूरिया मौजूद
सहकारिता विभाग के आयुक्त एवं निबंधक योगेश कुमार ने बताया कि प्रदेश के किसी भी जिले में खाद की कमी नहीं है। प्रतापगढ़ में 170 समितियों पर खाद का वितरण किया जा रहा है। 28 अगस्त को 159 मीट्रिक टन यूरिया बांटी गई है। 3410 मीट्रिक टन यूरिया और 3147 मीट्रिक टन फास्फोरस मौजूद है।
इसी तरह रायबरेली जिले में 160 सहकारी समितियों पर 2706 मीट्रिक टन यूरिया और 2804 मीट्रिक टन फास्फोरस मौजूद हैं। समितियों को निर्देश दिया गया है कि पहले उन किसानों को खाद दिया जाए, जो समिति के स्थायी सदस्य हैं। हर समिति पर हर दिन करीब डेढ़ से दो सौ बोरी खाद का वितरण किया जा रहा है।