
आगरा पुलिस, पुलिस आयुक्त, agra police, police commissioner
– फोटो : संवाद
विस्तार
आगरा में एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा खत्म कराने के नाम पर ताजगंज के किसान से लोधी समाज के नेता ने पांच लाख रुपये हड़प लिए। अपने संबंध गृह मंत्री के विधिक सलाहकार से बताए। इतना ही नहीं मुकदमे में एफआर की फर्जी रसीद भी दे दी। डीसीपी सिटी ने धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।
कौलक्खा, ताजगंज निवासी कृष्ण कुमार राजपूत ने डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय को बताया कि उसके (कृष्ण कुमार) खिलाफ ताजगंज थाने में मारपीट और एससी/एसटी की धारा के तहत मुकदमा लिखा गया। उसके बाबा का देहांत हो गया था। गमी में शामिल होने लोधी समाज के एक नेता आए थे। उससे कहा कि परेशान न हो। मुकदमा खत्म जाएगा। उनके गृह मंत्री के विधिक सलाहकार से निजी संबंध हैं।
कृष्ण कुमार ने आरोप लगाया कि आरोपी उसे दिल्ली लेकर गया। बताया कि एससी/एसटी एक्ट के मुकदमे में पांच लाख रुपये सरकार के खजाने में जमा कराने पड़ते हैं। उसके बाद मुकदमा खत्म होता है। उसने जेवरात बेचे, कर्ज लिया। पांच लाख का इंतजाम करके दिए। आरोपियों ने उसे एक फर्जी रसीद दी।
कुछ दिन बाद उसके अंतिम रिपोर्ट दी। उस पर सीओ सदर की फर्जी मुहर लगी थी। रसीद लेकर वह एसीपी सदर के कार्यालय में गया। वहां छानबीन करने पर पता चला कि उसके खिलाफ चार्जशीट न्यायालय जा चुकी है। इसके बाद उसने रुपयों का तगादा किया। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने शिकायत को गंभीरता से लिया। मुकदमे के आदेश किए हैं।