
आगरा। छत से टपकता पानी और दीवारों से उखड़ता प्लास्टर कुछ ऐसी ही जर्जर कक्षाओं में आपके नौनिहाल पढ़ने को मजबूर हैं। कैसी है पाठशाला की पड़ताल में हमने जब वजीरपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट और कन्या की स्थिति देखी तो हालात कुछ ऐसी ही तस्वीर बयां कर रहे थे। स्कूल में करीब 6 कमरे मौजूद हैं। लेकिन सभी कमरों की हालत बद से बदतर है। शिक्षा विभाग का इस ओर ध्यान नहीं है। पेश है हमारी खास रिपोर्ट……