
{“_id”:”68892e93aade01f4f40bef31″,”slug”:”leave-of-electricity-workers-banned-till-30-september-lucknow-news-c-13-1-vns1028-1316131-2025-07-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: बिजली कर्मियों के अवकाश पर 30 सितंबर तक रोक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लखनऊ। बरसात के मौसम को देखते हुए बिजली कर्मचारियों के अवकाश पर 30 सितंबर तक रोक लगा दी गई है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंधक निदेशक ने इसका आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि बरसात के मौसम में बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए 30 सितंबर तक किसी भी कर्मचारी को कोई अवकाश नहीं दिया जाएगा।