
पति-पत्नी में विवाद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना न्यू आगरा का एक मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा है, जहां पत्नी ससुराल लौटने को तैयार नहीं है। पत्नी का आरोप है कि उसका पति मां से पूछकर आइसक्रीम खिलाता है। जब भी आइसक्रीम खिलाने के लिए कहो तो मां से इजाजत लेता है कि खिलाऊं कि नहीं। मां जब राजी हो जाती है तभी मुझे आइसक्रीम मिल पाती है।
पत्नी का यह भी कहना है कि उससे पहले पति अपनी मां को आइसक्रीम खरीद कर देता है। सास की इस तानाशाही के कारण घर छोड़ा। काउंसलर संतोष ने बताया कि महिला को पति से कोई दिक्कत नहीं है, उसे सास से ज्यादा दिक्कत है। खाना पकाते वक्त अगर पल्लू बर्तन से छू जाता है तो उस पर भी ताने देती है। दोनों की काउंसलिंग कर पत्नी को ससुराल भेजा गया। हालांकि अगली तारीख देकर फिर बुलाया गया है।