
वीरेंद्र सिंह,आरोपी लेखपाल।

Trending Videos
{“_id”:”68150cb228f68c93fc04deb4″,”slug”:”lekhpal-accused-of-taking-bribe-sent-to-meerut-jail-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-131377-2025-05-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: रिश्वत लेने के आरोपी लेखपाल को भेजा मेरठ जेल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
वीरेंद्र सिंह,आरोपी लेखपाल।
कासगंज। एंटी करप्शन की कार्रवाई में रिश्वत लेते पकड़े गए आरोपी लेखपाल के खिलाफ सोरोंजी थाने में प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई की गई। आरोपी से बरामद रिश्वत की धनराशि के अलावा मिले अन्य रुपयों को जब्त कर लिया गया। आरोपी को मेरठ जेल भेजा गया है।अलीगढ़ की एंटी करप्शन की टीम प्रभारी दिनेश उपाध्याय ने सिरावली निवासी किसान रविरंजन पाठक की शिकायत पर लेखपाल वीरेंद्र सिंह को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते बृहस्पतिवार को सोरोंजी में गिरफ्तार कर लिया था। आरोप है कि लेखपाल वीरेंद्र सिंह ने सिरावली निवासी किसान सौरभ पाठक से जमीन की पक्की नाप कराने के लिए 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। इसके बाद 15 हजार में मामला तय हो गया। किसान ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन विभाग में कर दी। इसके बाद टीम ने उसे 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। उसके पास से रिश्वत के रुपयों के अलावा 13,412 रुपये भी बरामद किए। सोरोंजी थाने में देर रात तक आरोपी से पूछताछ की कार्रवाई चलती रही। इसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। लेखपाल को टीम सुबह कड़ी सुरक्षा में मेरठ स्थित एंटी करप्शन कोर्ट ले गए। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एंटीकरप्शन टीम प्रभारी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है।