बहराइच में तेंदुए ने पांच वर्षीय मासूम को निवाला बनाया। बच्चे ने मां-बाप के हाथों में दम तोड़ा तो वह बिलख उठे। हमले में एक अन्य किसान की हालत नाजुक बताई जा रही है।

{“_id”:”67374151b92189cab30959c0″,”slug”:”leopard-attacked-and-killed-five-year-old-innocent-in-bahraich-another-farmer-is-in-critical-condition-2024-11-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: तेंदुए ने पांच वर्षीय मासूम को बनाया निवाला, मां-बाप के हाथों में टूटा दम; एक किसान की हालत नाजुक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बालक की मौत के बाद बिलखते परिजन
– फोटो : संवाद
यूपी के बहराइच में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतनिर्याघाट वन रेंज में शुक्रवार की सुबह परिवार के साथ गन्ने के खेत में मौजूद अभिनंदन (5) पर तेंदुए ने हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल बालक को इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
वहीं तेंदुए ने ककरहा रेंज में बृहस्पतिवार की शाम घर लौट रहे रामराज (46) पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। रामराज को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां सुधार न होने पर चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। अचानक बढ़े हमलों से ग्रामीणों में दहशत है।