www.a2znewsup.com जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍️

(उरईजालौन)कोंच ;थाना कैलिया के ग्राम वोहरा निवासी रामेश्वर पुत्र मनीराम ने दिन गुरुवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी कोंच उमेश कुमार पांडेय को एक पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 23 नबम्बर 2023 की है जब मै ग्राम में स्थित तालाब किनारे बकरियां चरा रहा था तभी तालाब से सोनू पटेल पुत्र भगवान दास ने सिंगाहड़े निकालकर खा लिए जबकि तालाब का पट्टा महिला गौरी पत्नी पप्पू के नाम है जिसको लेकर ओगेश पुत्र स्व अमर सिंह ने माँ बहिन की गालियां दी जबकि मैने बताया कि सिंगाहड़े सोनू पटेल ने निकालकर खाये हैं लेकिन ओगेश ने मेरा विश्वास न करते हुए अपने भाई छोटू माँ शांति के साथ मिलकर मुझे लाठी डंडों से मारा पीटा शोरगुल सुनकर मेरी पत्नी देवका मुझे बचाने आयी तो उसे भी बेपर्दा करते हुए मारपीट कर दी जिसकी शिकायत मैने थाना कैलिया में की थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर उक्त लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं रामेश्वर ने कोंच क्षेत्राधिकार उमेश कुमार पाण्डेय जी से रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की हैं जिसपर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच में जुट गई है।
रिपोर्ट राजकुमार दोहरे जालौन ✍️
