आगरा में प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम को बनाने के लिए तैयार की गई डीपीआर व एस्टीमेट को अंतिम रूप देने के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) की राय का इंतजार है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने एस्टीमेट तैयार कर साई को भेजा था। कोई जवाब नहीं आने पर स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक प्रोजेक्ट ने फिर पत्र लिखा है।
मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 34वीं बोर्ड बैठक में अपेक्षा की गई थी कि इंडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए तैयार की गई डीपीआर व एस्टीमेट के संबंध में साई से भी राय ले ली जाए। इसी के बाद उसे पत्र लिखा गया था। इंडोर स्टेडियम में बहुउद्देशीय हॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, स्क्वैश कोर्ट, सेमी ओलंपिक स्विमिंग पूल, प्लेयर्स लाउंज, मीडिया सेंटर, प्रीव्यू थिएटर, स्मारिका दुकान, प्रशासनिक कार्यालय, प्राथमिक चिकित्सा कक्ष, शौचालय (पुरुष, महिला, एडीए), निस्पंदन संयंत्र कक्ष, लिफ्ट और सीढ़ी, परिसंचरण मार्ग, कॉम्बैट हॉल और व्यूइंग गैलरी, जिम, प्राथमिक चिकित्सा कक्ष, स्टोर, हॉकी स्टेडियम, सामान्य पार्किंग आदि को सम्मिलित किया गया है।
साथ ही स्टेडियम में एक बार में 1000-1200 लोगों के बैठने की क्षमता रखी जानी है। साई की राय आने के बाद कंपनी स्टेडियम के बारे में अगला फैसला लेगी।
ये भी पढ़ें-UP: अफगान विदेश मंत्री का आगरा दाैरा रद्द…आज ताजमहल भ्रमण का था कार्यक्रम, धरी रह गईं प्रशासन की तैयारियां