संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 13 Dec 2024 11:06 PM IST
{“_id”:”675c706978dec27e910256c5″,”slug”:”life-imprisonment-to-four-in-godais-21-year-old-triple-murder-case-mainpuri-news-c-174-1-sagr1038-128638-2024-12-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: गोदई के 21 साल पुराने तिहरे हत्याकांड में चार को आजीवन कारावास”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 13 Dec 2024 11:06 PM IST

श्रीनगर। आर्यन छात्र संगठन ने गढ़वाल विवि के कई अधिकारियों पर घोटाले करने का आरोप लगाया है। संगठन ने कहा कि अगर दो दिनों में विवि अपने स्तर से कार्रवाई नहीं करता हैं तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
पूर्व छात्रसंघ महासचिव राम प्रकाश ने कहा कि विश्वविद्यालय में लंबे समय से कई प्रकार के घोटाले सामने आ रहे हैं, जिसमें वर्तमान रजिस्ट्रार, वित्त अधिकारी व अन्य अधिकारी शामिल हैं। ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कार्यवाहक कुलपति प्रो. एमएम एस रौथाण को आर्यन संगठन द्वारा ज्ञापन भी दिया गया। कहा कि अभी तक विवि स्तर से कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। छात्र नेता आकाश रतूड़ी, मयंक कांडपाल ने कहा कि कुलपति प्रो़ नौटियाल के सेवानिवृत्त होने के बाद सात व आठ नवंबर को विश्वविद्यालय के कुलपति का हस्ताक्षर फर्जी तरीके से करवाया गया व विवि के धन का दुरुपयोग किया गया। कहा कि कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को उग्र विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।