
1 of 12
हिंसा के बाद पटरी पर आने लगा संभल
– फोटो : संवाद
संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा के बीच सुरक्षाबलों की तैनाती छठे दिन भी जारी रही। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को जिले में शांति और सौहार्द बनाए रखने का निर्देश दिया है। शुक्रवार को जुमे की नमाज और कोर्ट में सुनवाई के दौरान हिंसाग्रस्त इलाकों में पुलिस गश्त जारी रही। इस दौरान बाजार में ज्यादातर दुकानें बंद रहीं।

2 of 12
हिंसा के बाद पटरी पर आने लगा संभल
– फोटो : संवाद
जुमा नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई तो दुकानों के खुलने का सिलसिला शुरू हुआ। हालांकि मुख्य मार्ग पर ज्यादातर दुकानें खुली दिखाई दीं। शहर में कमिश्नर, डीआईजी, डीएमए और एसपी के साथ पैदल मार्च किया। दुकान खोलने का आह्वान भी किया गया।

3 of 12
हिंसा के बाद पटरी पर आने लगा संभल
– फोटो : संवाद
इससे शहर में कारोबार अपनी रफ्तार पर लौट सके। डीएम ने बताया कि दुकानदारों से लगातार संवाद किया जा रहा है। शनिवार से शहर का बाजार अपनी पुरानी रौनक में लौटेगा। कारोबार भी रफ्तार पकड़ेगा।

4 of 12
हिंसा के बाद पटरी पर आने लगा संभल
– फोटो : संवाद
इंटरनेट सेवा शुरू होने से पटरी पर लौटा जनजीवन
छठे दिन संभल तहसील क्षेत्र की इंटरनेट सेवा प्रशासन ने शुक्रवार की दोपहर साढ़े तीन बजे बहाल करा दी गई। इंटरनेट सेवा सुचारू होने से कारोबारियों ने राहत की सांस ली है। सबसे ज्यादा दिक्कत ऑनलाइन भुगतान की थी। जिसके चलते लोग बाजार से खरीदारी भी नहीं कर पा रहे थे। इसके अलावा ऑनलाइन होने वाले अन्य कार्य भी नहीं हो सके। विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित हुई है।

5 of 12
हिंसा के बाद पटरी पर आने लगा संभल
– फोटो : संवाद
रविवार की सुबह में बवाल होने के दोपहर तक पुलिस प्रशासन ने उपद्रव पर काबू पा लिया था। शाम 4 बजे से इंटरनेट सेवा बंद करवा दी थी, जिससे सोशल मीडिया पर भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्टर या वीडियो शेयर न की जा सके। रविवार को 24 घंटे के लिए बंद किया गया था। इसके बाद तीन दिन तक 24 घंटे बंद रखने की जानकारी डीएम द्वारा दी गई थी।