विद्युत निगम के लाइनमैन ने महिला को अश्लील मैसेज किए। महिला ने विरोध किया तो उसका बिजली कनेक्शन काट दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में विद्युत निगम के लाइनमैन ने महिला को अश्लील मैसेज भेजे। महिला ने विरोध किया तो लाइनमैन ने उसके मकान का बिजली कनेक्शन काट दिया। पीड़िता ने एसएसपी समेत उच्च अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी लाइनमैन के खिलाफ इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
इज्जतनगर क्षेत्र की रहने वाली महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका पति से खर्चे को लेकर मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। पति उसके साथ नहीं रहता है। वह कहां रहता है, इसका पता नहीं है। बताया कि उसकी गली में लाइनमैन आता है, जिसने उससे बिजली मीटर का बिल अधिक होने की बात कही।